IND vs PAK: बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया को महा मुकाबले में 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करना है, जो दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. बांग्लादेश के खिलाफ देखा गया था कि रोहित ने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए थे और एक बार फिर से माना जा रहा है कि पाकिस्तान (IND vs PAK) जैसी टीम के खिलाफ खेलने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. इस मैच विनर खिलाड़ी को रोहित शर्मा और गौतम गंभीर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
IND vs PAK: दूसरे मैच में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ भले ही विकेट निकालने का काम किया। लेकिन उन्होंने पावरप्ले में नई गेंद से सिर्फ एक विकेट लिया. अगर उन्होंने मोहम्मद शमी का साथ सही से निभाया होता तो बांग्लादेश की टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाती. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ इस तरह की गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे.
हर्षित को पाकिस्तान जैसी खूंखार टीम के खिलाफ बाहर कर कप्तान और कोच अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं, जिन्होंने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया. मोहम्मद शमी के कंधे पर जो जिम्मेदारी थी उन्होंने बखूबी निभाया और उन्होंने बुमराह की कमी टीम को बिल्कुल भी खलने नहीं दी. उन्होंने 53 रन देकर 5 विकेट लिए. पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार हो जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर.
IND vs PAK के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, और मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं. हालांकि अभी इस मैच के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, ऋषभ पंत की तरह भारतीय कप्तान का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट