PSL 8: कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की वाइफ के साथ लाइव मैच में की शर्मानाक हरकत, सरेआम जबरदस्ती गोदी में उठा दिखाई अपनी ठरक ∼
PSL 8: पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में बीते दिन एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जिसकी चर्चा समूचे क्रिकेट जगत में हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) की एक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पिछले दिन एक मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ एरिन होलैंड और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब हतप्रभ रह गए हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ एरिन होलैंड पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में डैनी मॉरिसन के साथ कमेंट्री और प्रेजेंटर की भूमिका में हैं।
डैनी मॉरिसन एक बार फिर सुर्खियों में
![Psl 8: कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वाइफ के साथ लाइव मैच में की शर्मनाक हरकत, सरेआम जबरदस्ती गोदी में उठा कर दिखाई अपनी ठरक 2 Psl 8: कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की वाइफ के साथ लाइव मैच में कर डाली शर्मानाक हरकत, सरेआम जबरदस्ती गोदी में उठा कर दिखाई अपनी ठरक](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot-2023-03-07-165544.jpg)
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन जाने माने कमेंटेटर हैं और काफी मैचों में कमेट्री कर चुके हैं। हालांकि इसके साथ वह मैदान पर अपने बिंदास और जॉली मूड के लिए भी प्रचलित हैं। इसी बीच एक बार फिर वह चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल पिछले दिन पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) के एक मैच के दौरान डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ एरिन होलैंड को अचानक गोद में उठा लिया और मैदान में घूमाने लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एरिन होलैंड का बदला
Love ya uncle @SteelyDan66 😂 @thePSLt20 pic.twitter.com/9reSq6ekdN
— Erin Holland (@erinvholland) March 5, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में बीते दिन एक मैच के दौरान डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ एरिन होलैंड को अचानक गोद में उठा लिया और मैदान में घूमाने लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इसी कड़ी में कमेंटेटर और प्रेजेंटर एरिन होलैंड ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में डैनी मॉरिसन को अंकल कहकर पुकारा। यह पहली बार नहीं है जब डैनी मॉरिसन ऐसी किसी वजह से सुर्खियों में हैं। इससे पहले आईपीएल में उन्होंने एक चीयरलीडर को अपने कंधों पर उठा लिया था। इस घटना के बाद जमकर बवाल मचा था।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने आखिरकार किया अपने प्यार का खुलासा, सारा नहीं बल्कि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने चुराया उनका दिल