पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 इस समय पकिस्तान में खेला जा रहा है । पीएसएल में भी दूसरे टी20 लीग के तरह कई सारे बड़े सितारे खेलते हुए नजर आते है । इस साल भी अभी तक पीएसएल में कई सारे रोमांचक मैच देखने को मिला है । आज हम आप सभी को पीएसएल के एक ऐसी टीम के बारे में बताने वाले है जो अपने खिलाड़ियों को पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहने के लिए अलग अलग तरह के उपहार दे रही है जिसमें प्लॉट, एयरपोड्स प्रो शामिल है ।
PSL: Lahore Qalanders के मालिक दे रहे हैं अपने खिलाड़ियों को उपहार
लाहौर कलंदर इस समय पीएसएल के पॉइंट्स में 7 में से 6 मुकाबले अपने नाम करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है जिसके कारण उनके ऑनर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग अलग उपहार दे रहे है जिसमें किसी को प्लॉट तो किसी को जूता या फिर एयरपोर्ड्स प्रो मिल रहा है । बता दे पिछले साल पीएसएल अपने नाम करने के बाद लाहौर कलंदर इस साल भी शहीन अफरीदी के कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है ।
मुल्तान सुलतान के खिलाफ जीत के बाद इनको मिला उपहार

शनिवार को लाहौर कलंदर का सामना मुल्तान सुलतान के टीम के साथ हुआ था जहां लाहौर की टीम ने मुल्तान को 21 रनों से हरा दिया था । इस मैच में लाहौर कलंदर के लिए राशिद खान और सैम बिलिंग स्टार परफॉर्मर रहे ।
लाहौर कलंदर के मालिक ने राशिद खान को इस प्रदर्शन के लिए प्लॉट दिलाना का वादा किया है वहीं इंग्लैंड के सैम बिलिंग को एक साल के लिए जूते मुफ्त में उपहार के रूप में देने वाले है ।
फखर जमन को मिला काफी बड़ा प्लॉट
लाहौर कलंदर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फखर जमन को उनके मालिक ने एक बड़ा से प्लॉट गिफ्ट के रूप में दिया है । वहीं स्टार ऑलराउडर डेविड वाइस को भी लाहौर के मालिक ने एयरपोर्ड गिफ्ट में दिया है ।
लाहौर कलंदर टीम के मालिक पाकिस्तान के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक माने जाते है इसी कारण वो अपने खिलाड़ियों को तरह तरह के उपहार दे रहे है ।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन