PSL: टी-20 क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने उतरता है, तो फैंस को तेज़ शुरुआत की उम्मीद होती है। छक्के-चौकों की बारिश और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना ओपनर्स की पहली जिम्मेदारी मानी जाती है। अगर कोई बल्लेबाज पूरे 20 ओवर क्रीज पर टिक जाए, तो उससे शतक की उम्मीद करना भी लाज़मी है।
लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक बल्लेबाज ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी कर सिर्फ 33 रन बनाए और सोशल मीडिया पर मज़ाक का पात्र बन गया।
20 ओवर क्रीज़ पर टिके, सिर्फ 33 रन बनाए
पीएसएल (PSL) के इस मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज़ सऊद शकील ने कराची किंग्स के खिलाफ पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी की, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 33 रन ही निकल सके। मतलब नाबाद पारी खेलकर भी वो टीम के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं जोड़ पाए।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK-RCB और MI के 3-3 खिलाड़ी हुए शामिल
पावरप्ले के बाद आए रन भी थम गए
पीएसएल (PSL) के इस मैच में शकील ने अपनी पारी के शुरुआती ओवर्स में दो चौके जरूर लगाए, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह शांत पड़ गया। अगले 17 ओवर तक वो सिर्फ एक और चौका ही लगा सके। उन्होंने 40 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें महज़ 3 चौके शामिल थे।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 176 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी। शकील के अलावा मोहम्मद आमिर ही कुछ तेज़ रन बना सके। आमिर ने 16 गेंदों में 30 रन ठोके। वहीं कराची की ओर से जेम्स विंस ने 70 रन की धुआंधार पारी खेली।
फैंस बोले- ये है PSL की सबसे सुस्त पारी
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शकील की इस धीमी पारी की जमकर आलोचना की। कई लोगों ने इसे पीएसएल (PSL) इतिहास की सबसे ‘बेइज्जती’ वाली पारी करार दिया। कुछ यूज़र्स ने लिखा- ‘टी-20 में ऐसे कौन खेलता है भाई?’
इस मुकाबले के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी PSL में सऊद शकील की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए। कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि टी-20 लीग में इस तरह की बल्लेबाज़ी टीम के मनोबल पर बुरा असर डालती है। जहां एक ओर रन रेट आसमान छू रहा है, वहीं ऐसी पारी खेलना हैरान करने वाला है।
वहीं कराची किंग्स के गेंदबाजों ने भी PSL के इस मैच में शानदार लाइन-लेंथ से क्वेटा ग्लैडिएटर्स को बांधे रखा। खासतौर पर ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद आमिर ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर सऊद शकील को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें-IPL 2025: MI और CSK की प्लेइंग XI हुई फाइनल, 22 खूंखार खिलाड़ी भिड़ेंगे एक साथ