Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है। दोनों देशों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत हुई, जहां कीवी टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी। यह पिछले 36 वर्षों में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भारत (Team India) की पहली टेस्ट हार है। हालांकि, भारतीय फैंस इस झटके से उबर पाते, उससे पहले ही उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है।
दो दिग्गजों ने लिए सन्यांस
पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए वापसी की उम्मीद धुंधली होती जा रही है। उनका बल्ला डोमेस्टिक क्रिकेट में खामोश नजर आ रहा है और दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुजारा और रहाणे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा
नहीं होगी वापसी
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट प्रारूप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी किया करते थे। मगर अब इस पोजीशन पर शुभमन गिल ने कब्ज़ा जमा लिया है। उन्होंने पिछले 2 वर्षों में इस स्थान के लिए खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे पांचवें पायदान पर बैटिंग करते थे, जिसे अब मुख्य रूप से ऋषभ पंत ने ले लिया है। ऐसे में पुजारा और रहाणे की वापसी लगभग असंभव हो गई है।
शानदार रहा करियर
36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने भारत (Team India) के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की एवरेज से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े।
यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब