Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसी के साथ ही भारतीय बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है जो चिंता का विषय बना हुआ है। अब इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के दो सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की टीम में एंट्री हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि पुजारा और रहाणे पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों की कमी पूरी कर सकते है।
इन दो खिलाड़ियों की कमी पूरी करेंगे पुजारा- रहाणे
1. रोहित शर्मा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कप्तान रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं कप्तानी के अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग जोड़ी भी सिर दर्द बनी हुई है।
ऐसे में माना जा रहा है कि पर्थ टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा की कमी पूरी कर सकते है। चयनकर्ताओं ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उसके घर में मात दी है, जिसमें पुजारा का योगदान अहम रहा है।
2. सरफराज खान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम में अनुभव बढ़ाने के लिए सरफराज खान की कमी पूरी करने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। रहाणे उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।