Posted inक्रिकेट

“Hotshots ऐप के लिए राज कुंद्रा ने भेजे थे मैसेज, बहुत ही घटिया…”

&Quot;Hotshots ऐप के लिए राज कुंद्रा ने भेजे थे मैसेज, बहुत ही घटिया...&Quot;

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही। अश्लील फिल्म बनाने के और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में फंसे राज कुंद्रा को लेकर हर किसी की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को सोमवार की रात अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन पहले से ही विवादों में फंसे राज कुंद्रा को लेकर अब एक मशहूर यूट्यूबर ने ये दावा किया कि राज कुंद्रा ने उन्हें भी एप ‘हॉटशॉट्स’ के वीडियो में काम करने के लिए कहा था।

इंस्टाग्राम पर मैसेज कर पुनीत कौर ने किया खुलासा

&Quot;Hotshots ऐप के लिए राज कुंद्रा ने भेजे थे मैसेज, बहुत ही घटिया...&Quot;

राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने ऑनलाइन ऐप के जरिए पब्लिश करने के आरोप के बाद यूट्यूबर पुनीत कौर (YouTuber Puneet Kaur) ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने आरोप लगाता कि राज ने डीएम (डायरेक्ट मैसेज) के जरिए ‘हॉटशॉट्स’ (एक मोबाइल एप्लिकेशन) के लिए उनसे संपर्क किया था। इसके साथ उन्होंने कहा आई एम डेड…

सड़ने दो इसे जेल में

&Quot;Hotshots ऐप के लिए राज कुंद्रा ने भेजे थे मैसेज, बहुत ही घटिया...&Quot;

यूट्यूबर पुनीत कौर यहीं नहीं रूकी, उन्होंने फिर एक स्टोरी शेयर की. उन्हें लिखा,

पहले मुझे लगा कि यह मेसेज स्पैम है. मैं भरोसा नहीं कर सकती कि यह आदमी कितना घटिया है. हमने सोचा कि मुझे भेजा इसका मेसेज स्पैम है। हे भगवान इसे जेल में सड़ा दो।’