Punjab Kings : आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में अभी लगभग 3 महीनों का समय बचा हुआ है लेकिन अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर फैंस के बीच चर्चा हो रही है,आईपीएल 2023 में शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान थे। इनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बेहद साधारण प्रदर्शन किया और टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई। अब फैंस का यह मानना है की पंजाब किंग्स इन्हे कप्तानी से हटाकर युवा खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है।
यह खिलाड़ी हो सकता है Punjab Kings का कप्तान
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है आईपीएल 2023 के दौरान इनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था और टीम प्लेऑफ़ में पँहुचने में नाकामयाब रही थी। अब इस बार फैंस का ऐसा मानना है की पंजाब किंग्स का टीम प्रबंधन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा भी है। ऐसे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है की पंजाब किंग्स का टीम प्रबंधन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए उन्हे टीम का कप्तान घोषित कर सकती है।
टी20 में ऐसा रहा जितेश शर्मा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देते है। अगर हम उनके टी20 करियर की बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने केवल 7 मुकाबले खेलने को मिले है और इनके बल्ले से श्रीफ 69 रन निकले है लेकिन ओवर ऑल टी20 क्रिकेट में इनके आँकड़े बेहद शानदार है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 104 टी20 मैचों की 96 पारियों में 27.70 की औसत से 2272 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्ले से 10 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी खेली है,106 रनों की पारी उनकी बेस्ट पारी रही है।