Punjab Kings Cheated Rohit Sharma! Hitman Was Dismissed 'Illegally'?

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ अजीब ढंग से आउट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके आउट होने पर होचल मैच है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…..

गैरकानूनी तरीके से आउट हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट खो दिया।

मार्कस स्टॉइनिस ने उन्हें विजयकुमार वैशाक के हाथों आउट करवाया। वह सात गेंदों में आठ रन बना पाए। अब हिटमैन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कई फैंस का मानना है कि रोहित जिस बॉल पर आउट हुए है वो नो बॉल थी। इस पोस्ट पर लोग  रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने कहा कि यह नो बॉल नहीं है। तो दूसरे ने पंजाब पर फिक्सिंग के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें: ये युवा खिलाड़ी देख रहा था दूसरा जसप्रीत बुमराह बनने का सपना, मगर हर मैच के बाद पीठ पकड़ कर पहुंच जाता है अस्पताल

स्टॉइनिस का शिकार बने Rohit Sharma

कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रमुख गेंदबाजों को नजरअंदाज कर पार्ट-टाइम बॉलर मार्कस स्टॉइनिस को तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए भेजा। हालांकि, उनके इस फैसले पर सवाल भी उठे, लेकिन उनकी इस समझदारी ने पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। ओवर की दूसरी गेंद पर उनका सामना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हुआ। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा डाली गई बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी और डीप में खड़े फील्डर वैशाख विजय कुमार ने मौके का फायदा उठाकर रोहित शर्मा का शानदार कैच पकड़ा।

फ्लॉप साबित हुए हिटमैन

आपको बता दें, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे ओवर में अजमतुल्लाह द्वारा दिए गए जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। मुंबई इंडियंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वह 24 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। हालांकि, उनके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और दमदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से पहले तय हुआ नए कप्तान का नाम, गौतम गंभीर के करीबी को मिली जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...