Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का नजर आ रहा है, जिसने अभी तक खेले गए आठ मैच में से पांच मुकाबले में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.

इस टीम को अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जिससे पहले फ्रेंचाइजी ने एक बहुत ही बड़ा दांव खेला है और एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराई है, जो एक से बढ़कर एक कारनामें कर सकते हैं. जो खिलाड़ी इतना कमाल का है कि इसे बेबी अश्विन भी कहा जाता है. इसके आने से इस टूर्नामेंट के दौरान पंजाब किंग्स के स्क्वाड को मजबूती मिलेगी.

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में ‘बेबी अश्विन’ को किया शामिल

Ipl 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में खेलने से पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियन को नेट बॉलर के रूप में अपने साथ जोड़ा है जो 24 अप्रैल को टीम का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी खेला है, लेकिन पिछले नीलामी में किसी भी टीम में इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

अब 26 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम (IPL 2025) में शामिल करते हुए नेट्स में बॉलिंग करने का मौका दिया है. मौजुदा समय में देखा जाए तो पंजाब टीम के पास युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे जैसे स्पिनर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. चहल और दुबे लेग स्पिनर हैं, जबकि बरार बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं.

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए खेला बड़ा दांव

Ipl 2025

तनुष कोटियन को शामिल करना पंजाब किंग्स के लिए एक बहुत सही फैसला हो सकता है क्योंकि आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. जब रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के दौरान अचानक अपने संन्यास की घोषणा की, तब आनन फानन में इस खिलाड़ी को बुलाया गया. ऐसे में उन्हे भारतीय टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन के उत्तर अधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए पंजाब किंग्स ने नेट गेंदबाजी के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन को बुलाया है, क्योंकि इस वक्त कोलकाता के पास आईपीएल 2025 में सुनील नरेन और फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार स्पिनर खिलाड़ी मौजूद हैं.

बेहद शानदार रहा प्रदर्शन

तनुष कोटियन के आईपीएल (IPL 2025) करियर पर एक नजर डालें तो इन्होंने अभी तक केवल एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए हैं. इसके अलावा 33 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 33 विकेट दर्ज है और बल्ले से 87 रन बनाने का काम किया है. तनुष ने 35 फर्स्ट क्लास मैच में 112 विकेट लेने का काम किया है और 1809 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के अंदर बल्ले और गेंद से जिस तरह के कारनामा करने की काबिलियत नजर आती है, पंजाब किंग्स को आने वाले समय में इस खिलाड़ी से काफी फायदा होता नजर आ रहा.

Read Also: 4,4,4,6,6,4… Venkatesh Iyer का बल्ला बना पंजाब के गेंदबाजों का काल! सिर्फ 32 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी, उड़ा दी धज्जियां!”