IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) से पहले अब सभी टीमों के पास यह सोचने का आखिरी मौका है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जाए. ट्रेड विंडो 26 नवंबर 2023 को बंद हो जाएंगी. इसके बाद 19 दिसंबर 2023 को दुबई में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने खिलाड़ियों के लिए प्लान तैयार कर रही है और भारत के पोलार्ड कहे जाने वाले खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.
IPL 2024 से पहले Punjab Kings इस खिलाड़ी को करेगी रिलीज
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर स्थिर टीम चुनना चाहेगा. लेकिन इससे टीम एक खिलाड़ी को रिलीज़ कर सकती है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के आक्रमक बल्लेबाज शाहरुख खान हैं। आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान पंजाब किंग्स ने बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को 9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. शाहरुख ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 33 मैचों में 20.29 की औसत से 426 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 156 रन बनाए थे, जिसमें नाबाद 41 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. लेकिन अब टीम उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिलीज करने की प्लान बना सकती है.
IPL 2024 में कई बदलाव के साथ उतरेगी Punjab Kings
पंजाब किंग्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. पिछले सीजन में टीम सिर्फ 6 मैच जीतने में सफल रही थी. आईपीएल 2024 टीम अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगी। टीम मैनेजमेंट इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना बना रही है. टीम इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम कुरेन, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, गुरनूर सिंह, विदवथ कवरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह, हरप्रीत भाटी।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के पीछे हाथ धोकर पड़ गया ये खिलाड़ी, हर बार करा देता रन आउट, करियर खत्म करके ही लेगा चैन