Posted inक्रिकेट

पूर्व भारतीय ओपनर ने 2025 की वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट XI चुनी, पंत को बाहर किया, 5 इंडियन स्टार्स को जगह

Purv-Bhartiya-Opener-Ne-2025-World-Best-Test-Xi-Chuni
purv-bhartiya-opener-ne-2025-world-best-test-xi-chuni

2025 World Best Test XI: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेटर ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए अपनी वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI (2025 World Best Test XI) का चयन किया है। इस टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है, जबकि भारत के पांच खिलाड़ियों को इस सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है।

पूर्व भारतीय ओपनर ने चुनी 2025 World Best Test XI

2025 World Best Test Xi
2025 World Best Test Xi

दरअसल, पूर्व भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने साल 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अपनी वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI (2025 World Best Test XI) चुनी है। इस टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसमें भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है, जबकि उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को चुना गया है।

यह भी पढ़ें: BCCI ने विराट कोहली को क्यों दिए 10 हजार रूपये? अब हो रही है अलोचना

पांच भारतीय को किया शामिल

आपको बता दें, अभिनव मुकुंद ने अपनी बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI (2025 World Best Test XI) में पांच भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में पूर्व ओपनर ने भारत के केएल राहुल और इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज बेन डकेट को चुना है। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज टेम्बा बावुमा को जगह मिली है, जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

चौथे-पांचवें नंबर पर इन खिलाड़ियों को मौका

चौथे स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट को शामिल किया गया है, जिन्होंने 2025 में एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। वहीं पांचवें नंबर पर भारत के युवा स्टार शुभमन गिल को चुना गया है, जिनका टेस्ट फॉर्म पूरे साल शानदार रहा। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इस XI (2025 World Best Test XI) में जगह दी गई है। जडेजा ने 2025 में बल्ले और गेंद दोनों से कई अहम मैचों में टीम को जीत दिलाई।

पंत को किया बाहर

अभिनव मुकुंद ने अपनी प्लेइंग XI (2025 World Best Test XI) में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की बजाय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को चुना। कैरी ने साल 2025 में लगातार अच्छे प्रदर्शन किए और विकेट के पीछे भरोसेमंद साबित हुए, इसी वजह से उन्हें पंत से पहले प्राथमिकता दी गई। गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो इसमें स्पिन और पेस का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर साइमन हार्मर को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी की कमान ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और भारत के दो स्टार पेसर मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

पूर्व भारतीय ओपनर की 2025 World Best Test 11

केएल राहुल, बेन डकेट, टेम्बा बावुमा, जो रूट, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, साइमन हार्मर, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगी लॉटरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की BCCI ने दी इतनी सैलरी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...