Quinton-De-Kock-Ran-Out-In-Ms-Dhonis-Style-Video-Goes-Viral

Quinton de Kock: दक्षिण अफ्रीका में इस समय सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग में से एक एसए 20 लीग खेली जा रही है। इस रंगा रंग टूर्नामेंट का पहला क्वॉलिफायर सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) और डरबन सुपर जायंट्स (Durban’s Super Giants) के बीच खेला गया, जिसे एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स की टीम ने जीत लिया।

मगर इस मुकाबले के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने एक ऐसी हरकत की, जिसे देख सभी को महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Quinton de Kock में आई एमएस धोनी की आत्मा

Quinton De Kock
Quinton De Kock

दरअसल, मैच के दौरान क्विंटन डिकॉक ने धोनी के अंदाज में रन आउट करके सभी का ध्यान अपनी और खिंचा। हुआ कुछ यूँ कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज पैट्रिक क्रूगर ने एक शॉट लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, जहां फील्डर ने बाउंड्री के पास गेंद को रोका लिया।

वहीं, गेंद को कलेक्ट करने के लिए डिकॉक (Quinton de Kock) भी स्टंप्स के करीब आ गए। हालांकि, उन्होंने कुछ ऐसा रिऐक्शन दिया कि गेंद आने में अभी काफी समय है, जिसके कारण बल्लेबाज धीरे भाग रहा था। मगर तभी डिकॉक ने फुर्ती से गेंद पकड़ कर स्टंप्स बिखेर दिए और बल्लेबाज रन आउट हो गया। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हुई एंट्री, अंग्रेजों का अब बनाएंगे कोरमा

क्विंटन डिकॉक के रन आउट का नहीं हुआ फायदा

Quinton De Kock
Quinton De Kock

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के इस शानदार रन आउट का डरबन सुपर जायंट्स को कोई खास फायदा नहीं हुआ। उन्हें मैच में हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। मगर इसके जवाब में सुपर जायंट्स पारी की 3 गेंद शेष रहते 106 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ईस्टर्न कैप एसए 20 के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि डरबन को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर-2 मैच जीतना होगा। आज यानि बुधवार को पर्ल रॉयल्स और जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाना है, जिसे जीतने वाली टीम क्वॉलिफायर 2 में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस

"