सिर्फ 3 विकेट और लेकर Ravichandran Ashwin तोड़ देंगे Anil Kumble का एक और बड़ा रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज कर के ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में हीरो रहे आर अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
कुंबले के एक ओर रिकॉर्ड के पहुंचे पास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच के तीसरे दिन भारत ने ऐसी बाजी पलटी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों के जैसे बिखर गई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मात्र 91 रन पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया। दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर शानदार 5 विकेट चटकाए।
वहीं अब इसे के साथ ही आर अश्विन भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के एक ओर रिकॉर्ड के पास पहुँच गए हैं। वे शायद अगले ही मैच में कुंबले के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दरअसल अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 111 विकेट लिए हैं और अश्विन ने अब तक 97 विकेट ले लिए हैं। यदि अगले मैच में अश्विन 3 विकेट ओर लेते हैं वे भी उस श्रेणी के गेंदबाजों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट लिए हों।
इस रिकॉर्ड की करी बराबरी
आपको बताते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच की एक पारी में 25वीं बार 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा भी किया है। अश्विन ने इस मामले में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की भी बराबरी कर ली है। कुंबले ने भी अपने लंबे टेस्ट करियर में 25 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट निकाले थे। हालांकि आर अश्विन ने मात्र 52वें मैच की 101वीं पारी में ही ये कीर्तिमान रच दिखाया।
वहीं अनिल कुंबले ने 63 मैचों की 115 पारियों में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। अश्विन ने कम पारियों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों में वे फिलहाल टॉप पर पहुंच चुके हैं। विश्व के केवल दो खिलाड़ियों ने घरेलू जमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन से ज्यादा बार पांच विकेट लिए हैं। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन ने 45 और रंगना हेराथ ने श्रीलंकाई जमीं पर 26 बार 5 विकेट चटकाए थे।