R Ashwin Announces Retirement Before Bangladesh Series
R Ashwin

R Ashwin: टीम इंडिया को 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। दोनों देशों की टक्कर चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में होगी। इस मैच के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) की घोषणा ही चुकी है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को भी जगह मिली है। मगर इसी बीच महान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इस दिन सन्यांस लेंगे R Ashwin

R Ashwin
R Ashwin

37 साल के रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का कहना है कि अभी उन्होंने अपने सन्यांस को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया है। मगर उन्होंने साफ़ किया कि वे उस दिन खेल को अलविदा कह देंगे, जब उन्हें लगेगा कि अब इम्प्रूव करने के लिए कुछ नहीं बचा है। साथ ही अश्विन ने यह भी बताया कि पिछले 3 – 4 सालों में उन्होंने खुद को बेहतर क्रिकेटर बनाने में काफी मेहनत की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान 

क्या बोले R Ashwin?

Ashwin And Jadeja
Ashwin And Jadeja

सीनियर खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर जब अश्विन (R Ashwin) से पूछा कि क्या आप 40 वर्ष की उम्र तक खेल सकते हैं, तो इसके जवाब देते हुए ऑफ स्पिनर ने कहा,

“मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक समय में केवल एक दिन के बारे में सोचता हूं, क्योंकि जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है। यह एक जैसा नहीं है। मैंने पिछले 3-4 वर्षों में बहुत प्रयास किया है। मैंने संन्यास के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं खुद में सुधार नहीं करना चाहता, मैं खेल छोड़ दूंगा।”

ऐसा रहा है प्रदर्शन

R Ashwin
R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने भारत के लिए 2010 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसके अलावा 116 वनडे मुकाबलों में अश्विन ने 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट झटके हैं। गेंद के इतर अश्विन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक कर 14 अर्धशतकों की मदद से 3309 रन, वनडे में 707 रन और टी20 में 184 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान