R Ashwin Became Emotional Before Announcing His Retirement
R Ashwin

R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला गया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ और यह सीरीज अभी भी 1 – 1 की बराबरी पर है। मगर मैच खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने फैंस को बड़ा झटका देते हुए संन्यास की घोषणा कर दी। मगर इसी बीच ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें अश्विन विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं।

सामने आया वीडियो

R Ashwin
R Ashwin

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अश्विन (R Ashwin) के संन्यास की घोषणा करने से ठीक पहले का है। इसमें नजर आ रहा है कि वे ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे हुए हैं और उन्हें कुछ बता रहे हैं। विराट भी उनकी बात बहुत गौर से सुनते हैं और फिर उन्हें गले लगा लेते हैं।

इस दौरान अश्विन के चेहरे पर हल्की मुस्कान नजर आ रही है। मगर हर भारतीय क्रिकेट फैन इस मुस्कान के पीछे के दर्द को भी आसानी से देख लेगा। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे प्लेइंग XI में रिप्लेस

शानदार रहा करियर

R Ashwin
R Ashwin

38 साल के आर अश्विन (R Ashwin) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 106 टेस्ट मैचों में 24.01 की औसत से 537 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3503 रन भी बनाए। वहीं, 116 वनडे में अश्विन के नाम 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट हासिल किए हैं।

कई रिकॉर्ड किए स्थापित

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwi.) के नाम क्रिकेट इतिहास के कुछ बड़े रिकॉर्ड हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज के ख़िताब जीते हैं। इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम 537 विकेट दर्ज हैं, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। इतना ही नहीं अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं, जबकि अश्विन ने 537 सफलताएं हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट