&Quot;सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि&Quot; सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं
"सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि" सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं

“सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि” सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं∼

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस हार के साथ टीम इंडिया टुर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारतीय टीम के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की जमकर आलोचना हुई। लेकिन अब भारतीय ऑफ स्पिनर और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे रवि अश्विन (R Ashwin) ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया हैं।

Ravichandran Ashwin ने दिया सेमीफाइनल में मिली हार पर बयान

&Quot;सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि&Quot; सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं
“सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि” सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई भारत की टीम पर काफी सवाल खड़े हुए है। वहीं इस हार पर आर अश्विनन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं समझ सकता हूं कि हमारे फैंस काफी निराश हैं। अश्विन (R Ashwin) ने आगे कहा कि,

“हम इस हार के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। सबको ये लगता है कि भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी, मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं। हमारा  कोई बहाना फैंस के जख्मों पर मरहम नहीं लगा सकता है। यह हमारे लिए काफी निराशाजनक पल था, लेकिन हमें अब इससे आगे निकलना होगा।”

सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि 

&Quot;सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि&Quot; सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं
“सेमीफाइनल तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि” सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार पर R Ashwin ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में खेलना भी किसी खिताब से कम नहीं

बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin) का कहना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची, यहीं बात किसी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुखी हैं। अश्विन ने आगे कहा कि,

“हमारी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल स्टेज में हारी, यहां तक पहुंचना आसान काम नहीं है।”‘

हालांकि हार के बाद भी सभी को समझना चाहिए की सेमीफाइनल में पहुंचना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि फैंस के लिहाज से कहूं तो यह काफी निराशाजनक है, क्योंकि हमारे फैंस टीम को जीतते देखना चाहते थे।

 

यह भी पढ़िये :

“मुश्किल समय में MS Dhoni भाई ने दिया था साथ” Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी|

Virat Kohli एक बार फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI के पास नहीं बचा दूसरा कोई रास्ता, अब जल्द होगा फैसला|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...