ICC Rankings: तीसरे टेस्ट मैच में R Ashwin की खुली किस्मत, गेंदबाजी रैंकिंग में पहुंचे पहले पायदान पर, तो रवींद्र जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग∼
IND vs AUS: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की गई है जिसमें भारतीय टीम के एक गेंदबाज को नंबर वन का ताज मिल चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से ही नहीं बल्लेबाजी से भी धमाका मचा रहा है।
दरअसल, हम जिस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी आर आश्विन (R Ashwin) है। जिन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है।
दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बना यह भारतीय खिलाड़ी
दोस्तों आईसीसी के द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाजी का ताज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सिर पर सजा दिया गया है। बता दे कि रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन गेंदबाज होने का ताज अपने सिर पर पहन लिया है। निश्चित तौर पर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बेहतरीन ऑलराउंडर की लिस्ट में दो नंबर पर अश्विन, तो जडेजा का नाम भी
सिर्फ दुनिया का नंबर वन गेंदबाज की नहीं बल्कि बेहतरीन ऑलराउंडर के लिए भी रैंकिंग जारी (ICC latest test ranking) की गई है जिसमें रविचंद्रन अश्विन दूसरे क्रमांक पर है। वही इस लिस्ट में भारतीय टीम के शानदार ऑल राउंडर गेंदबाज रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में आठवें क्रमांक पर आ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह भी इस रैंकिंग में अपना क्रमांक बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि इससे पहले भी हासिल की थी। साल 2015 में इसी तरह आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज का किताब वह पहले भी हासिल कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उनका हालिया प्रदर्शन देखते हुए वह फिर एक बार शीर्ष स्थान पर विराजमान हो चुके हैं।
शानदार है अश्विन का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक अपने करियर में भारत के लिए कुल 90 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 463 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने कुल 113 वनडे मैच में 151 विकेट और कुल 65 t20 इंटरनेशनल मैच में 72 विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है। निश्चित तौर पर रविचंद्रन अश्विन इस रैंकिंग में अपने स्थान को बनाए रखेंगे ऐसी उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मर्फी के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे विराट कोहली, रिव्यू भी न आया काम, मुश्किल समय में गंवा बैठे अपना अहम विकेट