पहला टेस्ट जीतने के बाद R Ashwin ने शेयर किया मजेदार वीडियो, Ravindra Jadeja को टैग कर उड़ाया मजाक∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला टेस्ट मैच भारत ने एक इनिंग और 132 रनों से जीत लिया। इस मैच में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दिया। इन दोनों स्पिनर गेंदबाजों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज भारत के सामने हताश दिखाई दिए। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन ने एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं जिसमें वो जडेजा का मज़ाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
अश्विन ने शेयर किया वीडियो
😂😂 @imjadeja https://t.co/ZFvpkpksSs
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 11, 2023
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुल 8 विकेट हासिल किए और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 7 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के इतने सारे विकेट हासिल करने के बाद एक मजेदार मीम वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसे खुद रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस वीडियो को अपने दोस्त रविंद्र जडेजा के नाम से टैग भी किया।
रविचंद्रन अश्विन के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लोग काफी ज्यादा मजाक कर रहे हैं। इसी के साथ यह भी पता चल रहा है कि रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट मैच की जीत से कितने ज्यादा गदगद हो गए हैं और वह इस जीत का पूरा आनंद ले रहे हैं। वीडियो को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।
कैसा रहा पहला टेस्ट?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 177 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पारी के दौरान कुल 400 रन बना डाले और 223 रनों की लीड हासिल कर ली। लेकिन तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर ही सिमट गई जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 132 रनों से जीत लिया।
भारत की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 70 विकेट का योगदान भी दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 120 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए और दूसरे क्रमांक पर 85 रन गेंदबाज अक्षर पटेल ने बनाए।
मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार