R. Ashwin: इंडियन टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कई महीनों बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है. लेकिन अश्विन टीम में वापसी के बजाये अपने एक बयान के चलते आज चर्चा में बने हुए है. अश्विन ने एक गेंदबाज़ के तौर पर बल्लेबाज़ को लेग साइड के बाहर टप्पा खाने के बावजूद LBW आउट देने की बात कही है. उन्होंने स्वीप या स्विच हिट की वजह से आईसीसी को अपने नियमों में बदलाव करने की मांग कर डाली है. इस बारे में दिग्गज भारतीय गेंदबाज (R. Ashwin) ने और क्या कुछ कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए…
रिवर्स स्वीप शॉट को लेकर R. Ashwin ने दिया बयान
क्रिकेट के नियमों के अनुसार अभी के लिए अगर गेंद लेंग स्टंप के बाहर टप्पा खाती है तो गेंद के विकेट पर लगने की उम्मीद के बावजूद खिलाडी को तब भी आउट नहीं दिया जाता है. आईसीसी के अनुसार यह बल्लेबाजों के लिए “ब्लाइंड स्पॉट” माना जाता है. अश्विन (R. Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
“प्लीज अपना रिवर्स स्वीप खेलें. लेकिन हमें (गेंदबाजों को) एलबीडब्ल्यू भी मिलना चाहिए! आप कैसे कह सकते हैं कि जब आप मुड़ते हैं तो ये एलबीडब्ल्यू नहीं है. जब आप अपने सामान्य स्टांस पर होते हैं तभी केवल ब्लाइंड स्पॉट होता है. एक बार जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं या हिट स्विच करते हैं, तो ये एक ब्लाइंड स्पॉट नहीं है. ये बेहद अनुचित है कि गेंदबाजों को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया जाता है.”
उन्होंने (R. Ashwin) अपनी किसी बात तो आगे बढ़ाते हुए कहा,
“एजबेस्टन टेस्ट में रूट ने शुरू में 10 बार रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और पहले 9 बार वो कनेक्ट नहीं हो सका. 10वीं बार गेंद अंडर एज से लुढ़क गई. जबकि बेयरस्टो ने पैड से उन गेंदों को दूर किया. एक गेंदबाज के रूप में मैं बल्लेबाज को अपनी आक्रमण की रेखा (स्टंप के ऊपर या उसके आसपास) बताता हूं और मैं अपने क्षेत्र की भी स्पष्ट झलक दे रहा हूं.”
“आप दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सामने आते हैं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में स्विच करते हैं, जो कि स्वीकार्य नहीं है. यह ब्लाइंट स्पॉट तब है जब आप अपने सामान्य तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हों. जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खड़े होते हैं, तो यह ब्लाइंड स्पॉट नहीं रहता.”
एजबेस्टन टेस्ट में रूट और बेयरस्टो बने थे हार की वजह
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंडियन टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन के पहाड़ से स्कोर का पीछा करना था लेकिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतकीय पारियों की वजह से मैच को 7 विकेट से जीत लिया था. R. Ashwin ने कहा, “उस मैच में यह जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का रुख था. रूट ने लगभग 10 शॉट खेले जहां वह पूरी तरह से पलट गया और रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया.”
और पढ़िए:
“कोहली को आप सीधे ही टीम से बाहर नहीं कर सकते….” आशीष नेहरा ने किया कोहली की खराब फॉर्म पर उनका बचाव
दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाडी हो सकता है टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़