R Ashwin Saved Team India'S Shame By Playing A Century, Scored The Fastest Century Of His Career.

R Ashwin : मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चेन्नई में टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहली पारी में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। एक समय पर टीम के 6 विकेट 144 रन के टीम स्कोर पर ही आउट हो गए, जिसके बाद दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया (Team India) को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की है।

R Ashwin ने लगाया शानदार शतक

R Ashwin
R Ashwin

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ी 112 गेंदों में 102 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद है। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 दर्शनीय छक्के लगाए।

जब वह बल्लेबाजी करने आएं थे उस समय भारतीय टीम ने 144 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गवां दिए थे, उसके बाद धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया को दबाव से बाहर निकालने में सहायता की।

यह भी पढ़ें : 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार

मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो सेशन में नजमूल हसन शांतों की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 144 रनों के स्कोर पर ही टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल तथा केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

ऋषभ पंत ने 39 रनों की उपयोगी पारी जरूर खेली लेकिन वह भी से बड़ी पारी में परिवर्तित नहीं कर सके। वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर शुरुआत टीम इंडिया (Team India) की पारी को जरूर संभाला था और बाद में आर अश्विन (R Ashwin) 102 रन नाबाद और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिन समाप्त होने तक टीम के स्कोर को 339 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया, बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें :श्वेता तिवारी बेटी के दोस्त के साथ छुपकर कर रही थी घिनौना काम, पकड़े जाने पर पलक ने मचा दिया था बवाल

"