R-Ashwin-Suddenly-Retired-From-Cricket-Due-To-This-He-Left-Csk-Before-Ipl-2026

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है, वह अब सिर्फ आईपीएल में सक्रिय थे। लेकिन अब उन्होंने 27 अगस्त 2025 को अचानक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

IPL 2026 सीज़न शुरू होने से पहले अश्विन का यह फैसला उनके फैन्स और क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला रहा। लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे इस अनुभवी गेंदबाज ने अब टीम और टूर्नामेंट दोनों से दूरी बना ली है।

सोशल मीडिया ने पोस्ट कर दी जानकारी

R Ashwin
R Ashwin

आपको बता दें, अश्विन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा है कि , “Special day and hence a special beginning. They say every ending will have a new start. My time as an IPL cricketer comes to a close today, but my time as an explorer of the game around various leagues begins today.”

इस बयान से साफ है कि भले ही उन्होंने IPL को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे अब भी दुनिया की अन्य फ्रेंचाइज़ी लीग्स में अपनी नई पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की तरह कैंसर से जूझ रहा ये दिग्गज क्रिकेटर, इलाज के बाद भी बिगड़ रही है तबीयत!

इस वजह से छोड़ा सीएसके का साथ

सामने आ रही वोरिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन और CSK मैनेजमेंट के बीच हाल ही में डेवाल्ड ब्रेविस की बोली और प्राइस मनी को लेकर मतभेद हुआ था। माना जा रहा है कि यही विवाद उनके अचानक संन्यास और टीम से अलग होने की एक बड़ी वजह बना। हालांकि अश्विन ने खुद इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह अब IPL के बजाय दूसरी लीगों में खेलने पर फोकस करेंगे।

अन्य लीग में आ सकते है नजर

अश्विन के अचानक लिए इस फैसले ने भले ही उनके IPL फैन्स को निराश कर दिया हो, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वे अब दुनिया की अन्य लीगों जैसे Big Bash League, The Hundred या Caribbean Premier League में खेलते नजर आ सकते हैं। खुद अश्विन ने भी यह इशारा किया है कि उनका सफर खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब एक नया अध्याय शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें: ये 5 पाकिस्तानी स्टार्स उड़ा सकते हैं टीम इंडिया की नींद, बन सकते हैं Asia Cup के गेमचेंजर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...