R Ashwin : टीम इंडिया के आगे एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलना है,ऐसे में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का अभी तक फिट न हो पाना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों का अभी तक एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में अगर यह दोनों खिलाड़ी फिट नही हुए तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा? इसके लिए टीम इंडिया के वरिष्ठ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा सुझाव दे दिया है। अश्विन ने टीम प्रबंधन को किस दिग्गज बल्लेबाज के बारें में सुझाव दिया है इसके बारें में हम आगे चर्चा करेंगे।
यह बल्लेबाज करे नंबर 4 पर बल्लेबाजी
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा बातचीत करते हुए, टीम इंडिया के टीम प्रबंधन को नंबर 4 के लिए बड़े बल्लेबाज का नाम सुझाव दे दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा की श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) और केएल राहुल (KL Rahul) अगर फिट नही होते है,तो ऐसे में टीम प्रबंधन को विराट कोहली से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। रविचंद्रन अश्विन ने कहा की,
” विराट कोहली 2011 के वर्ल्ड कप में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बात का जिक्र रवि भाई भी कर चुके है की यदि आवश्यकता पड़ती है तो विराट कोहली को नंबर 4 पर खेलना चाहिए। उन्होंने शायद इस लिए यह बात कही की वह टीम में एक लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज को जगह देना चाहते हो। “
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा की
” ऐसा तभी हो सकता है जब केएल राहुल फिट होकर टीम इंडिया में शामिल न हो पाए और टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है ऐसे में टीम में ईशान किशन को शामिल कर उनसे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है,क्योंकि श्रेयस अय्यर का ओडीआई क्रिकेट में बेहतर रिकार्ड है वह टीम में शामिल होंगे।”
बल्लेबाजी करते दिख रहे है श्रेयस और राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) दोनों इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। दोनों ही बल्लेबाज इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने फिटनेस पर काम कर रहे है। दोनों ही बल्लेबाज की एनसीए मे बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमे दोनों बल्लेबाज आसानी से शॉट लगाते हुए दिख रहे है। जिसे देखकर लग रहा है दोनों फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे। दोनों की बल्लेबाजी करते हुए यह वीडियो रिषभ पंत ने रिकॉर्ड करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी।
यह भी पढ़े,,31 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जलन के मारे नहीं देते मौका