R Ashwin
R Ashwin

R Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जहां मेजबान भारत बैकफुट में नजर आ रहा है। वे पहली पारी में महज 46 रन बनाकर ढेर हो गए, जबकि कीवी टीम को पहली पारी में 350 से अधिक रनों की बढ़त दे दी। हालांकि, इसी बीच दिग्गज भारतीय हरफनमौला खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का प्रदर्शन चर्चाओं में आ गया है।

R Ashwin ने किया कमाल

R Ashwin
R Ashwin

बेंगलुरु में जारी मुकाबले में आर अश्विन अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वे गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने 16 ओवर में 94 रन लुटाते हुए केवल 1 विकेट हासिल किया। मगर न्यूजीलैंड के पिछले भारत दौरे में कीवी खिलाड़ियों पर अश्विन (R Ashwin) का कहर जमकर टुटा था। वानखेड़े में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 8 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4… विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों का बल्ले से उतारा सारा नशा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

जमकर काटा बवाल

R Ashwin
R Ashwin

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 8 ही रन खर्च किए और 4 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं दूसरी पारी में भी आर अश्विन (R Ashwin) का कहर बरकरार रहा। उन्होंने 22.3 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए फिरसे 4 विकेट झटके। ऐश ने कप्तान टॉम लैथम, विल यंग, रॉस टेलर और हेनरी निकोलस जैसे बड़े बल्लेबाजों को चलता किया।

आसानी से जीता भारत

R Ashwin
R Ashwin

मेजबान भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रनों की बदौलत पहली पारी में 325 रन बनाए। मगर इसके जवाब में कीवी टीम महज 62 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरी पारी 276/7 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहनामों के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया, लेकिन वे 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। आपको बता दें कि भारत की पहली में सभी 10 बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने आउट किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बीच शुरू हुआ IPL 2025, पहले मैच में ही आमने-सामने आए CSK और RCB के खिलाड़ी

"