R Ashwin: आईपीएल के 16वे संस्करण का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है जिसमें राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। हालांकि राजस्थान के कप्तान का यह फैसला बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पंजाब के प्रभसिमरण और शिखर धवन ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 60 रनों के स्कोर को भी पार कर दिया और इन दोनों की जोड़ी बहुत शानदार नजर आ रही है। इस पारी के सातवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने के लिए आए अश्विन जिन्हे बहुत चतुर गेंदबाज माना जाता है उन्होंने आइए आपको दिखाते है वीडियो में कैसे इस ओवर में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन को मानकंद के जरिए आउट करने का प्रयास किया।
रविचंद्रन अश्विन ने धवन को मानकंद करते हुए आए नज़र

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक मानकंद का प्रयोग पूरी तरह से लीगल हो चुका है और इससे बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन उसके बाद भी कई लोग इसे गलत बताते हैं लेकिन रविचंद्रन अश्विन उन गेंदबाजों में से एक है जो हमेशा इसका प्रयोग करते नजर आते हैं और हाल ही में राजस्थान के खिलाफ पंजाब का जो मुकाबला चल रहा है उसमें भी इसका नजारा देखने को मिला जब रविचंद्रन अश्विन सातवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए और वीडियो में देखिए कैसे उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर धवन को मानकंद करने का प्रयास किया।
शिखर धवन को मानकंद करने का प्रयास करते दिखे अश्विन देखे वीडियो
Ashwin warns Dhawan for backing & then camera shows Buttler.pic.twitter.com/LCoS1WnCOQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2023
#RRvsPBKS
Ashwin pulls out from bowling and cameraman immediately shows butler😂😂🤣🤣 #IPL2023pic.twitter.com/GmfdutMyNA— 👌⭐👑 (@superking1815) April 5, 2023
राजस्थान और पंजाब के बीच चल रहे आठवें मुकाबले में एक बहुत ही रोमांचक पल पंजाब की पारी के सातवें ओवर में देखने को मिला जब रविचंद्रन अश्विन प्रभसिमरन सिंह के सामने गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन बार-बार क्रीज के बाहर निकलते देखे जा रहे हैं और उसी दौरान रविचंद्रन अश्विन ने रुक कर शिखर धवन के विकेट की तरफ देखकर यह इशारा किया कि वह उन्हें आउट कर देंगे हालांकि धवन ने अपनी गलती मान ली और वह वापस अपने क्रीज में आ गए जिसको देख कर लोगों को वह पुरानी यादें ताजा हो गई जिसमें जोस बटलर को अश्विन ने इस तरीके से आउट किया था।
इसे भी पढ़ें:- RR vs PBKS: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग XI