R Ashwin
R Ashwin

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं। इससे पहले अश्विन दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। मगर पिछले 3 सीजन से वे गुलाबी जर्सी वाली टीम के लिए खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि, अब आईपीएल 2025 से पहले आर अश्विन (R Ashwin) राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं। आइये जानते हैं कि अश्विन किस टीम में जा सकते हैं और ऐसा दावा क्यों किया जा रहा है?

राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ेंगे R Ashwin?

R Ashwin
R Ashwin

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों के अनुसार इस बार हर फ्रेंचाइजी के पास 3 – 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा होगी। ऐसे में संभव है कि राजस्थान रॉयल्स भी रविचंद्रन अश्विन समेत अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इसी बीच अश्विन ने कुछ ऐसे हिंट दिए, जिसके बाद माना जा रहा है कि वे अगले सीजन से पहले अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फिर से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली वापिस लेंगे संन्यास? मिली बड़ी जानकारी, खुशी से झूमे फैंस

सीएसके में शामिल होंगे R Ashwin

R Ashwin
R Ashwin

चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे तमिलनाडु में बच्चों के लिए कई हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाए हुए हैं, जहां उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाती है। सीएसके के सीएसओ काशी विश्वनाथन ने पिछले महीने आर अश्विन को इन हाई परफॉर्मेंस सेंटर का मुखिया नियुक्त किया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि यह दिग्गज स्पिनर पीली जर्सी वाली टीम में वापसी कर सकता है। अब सीएसके ने सोशल मीडिया पर अश्विन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एकेडमी की एक ब्रांच पर सरप्राइज विजिट की।

सीएसके के साथ की शुरुआत

R Ashwin
R Ashwin

37 साल के रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से साथ की थी। उन्होंने इसके बाद 8 साल तक पीली जर्सी वाली टीम के साथ खेला और 2 बार ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। मगर 2015 में चेन्नई पर बैन लगने के बाद उन्होंने 2 साल तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला। इसके बाद अश्विन दो साल पंजाब और फिर अगले दो साल दिल्ली के लिए खेलने के बाद 2022 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा के दीवाने हैं ये बॉलीवुड सितारे, मानते हैं असल जिंदगी का हीरो 

"