R Ashwin: टीम इंडिया (Team India) अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इस मैच को भी मिस कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम दो बदवाल के साथ उतरी थी. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जगह दी गई थी. अब इंग्लैंड के साथ मुकाबले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) को मौका मिल सकता है.
R Ashwin को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
हार्दिक पांड्या फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में हैं। उनके बाएं टखने में सूजन है. ऐसे में उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांड्या नहीं थे. इस मैच में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला था. शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे. ऐसे में उनको सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेस किया जा सकता है. लखनऊ की पिच धीमी है. अश्विन वहां अपनी गेंदबाजी से कारगर साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 35 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड की सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है
आपको बता दें कि टीम इंडिया प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम आठवें नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और केवल एक मैच जीता है। उसके पास सिर्फ 2 अंक हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. अगर इंग्लैंड की टीम को सेमीफइनल में जाना है तो यहां से उन्हें अपने सारे मैच जीतने होंगे, उसके बाद भी मामला नेट रन रेट पर आकर अटक सकता है. ऐसे में उन्हें पॉइटंस टेबल पर चौथी टीम से ज्यादा नेट रन रेट चाहिए होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ ने त्रिउंड ट्रेक का उठाया लुत्फ, राहुल द्रविड़ ने भी उठाया पहाड़ का मजा
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, हार्दिक पांड्या की वापसी, ये खिलाड़ी बाहर