क्या शास्त्री-कोहली की गलती को दोहराएंगे द्रविड़-रोहित, फिल्डिंग कोच R Sridhar ने दिया जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट को अपार सफलता मिली थी। लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान जो खिताब भारत अपने नाम करने में नकाम रही वह है वर्ष 2019 का आईसीसी ओडीआई वर्ल्डकप। जो अभी भी टीम और उनके फैंस को चुबता है। वहीं हाल ही में पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने भारतीय टीम की उस असफलता का जिक्र अपनी एक किताब में किया है।
आर श्रीधर ने किताब में किया बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने हाल ही में अपनी बुक ‘कोचिंग बियॉन्ड’ में विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि उस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ग्रुप स्टेज में शानदार 5 शतक ठोके थे, शिखर और रोहित की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई। इस दौरान तत्कालीन कोच तथा कप्तान कोहली-शास्त्री की जोड़ी से एक चूक हुई थी।
लेकिन, सेमीफाइनल में सलामी बल्लेबाजों रन नहीं बना सके तो पूरी टीम ही ढेर हो गई। श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा, “हमारे पास 2015 के बाद से ही नंबर 4 के स्पॉट पर किसी अच्छे बल्लेबाज को रेडी करने के लिए कुल चार साल थे। वहीं नंबर 4 का स्पॉट बैटिंग ऑर्डर में एक जरूरी रोल है। इस स्थान पर उस बैटिंग की जरूरत है, जो टॉप ऑर्डर के तमाम खिलाड़ियों की गति को भी आगे बढ़ाए और एक जिम्मेदारी फिनिशर्स तक पहुंचाए।”
द्रविड़-रोहित दोहराएंगे ये गलती?
अपनी किताब में आर श्रीधर ने आगे इस बात का भी जिक्र किया कि यह एक बड़ी गलती थी जिसे सही करने के लिए बहुत समय भी था और इसको टाइम रहते नियंत्रित भी किया जाना चाहिए था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा यह गलती शायद ही कभी दोहराएंगे। बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान वनडे विश्वकप भारत में आयोजित होने वाला है। जिसमें चौथे पायदान पर कुछ हद तक श्रेयस अय्यर तथा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव में से कोई एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें:-