Rachin Ravindra : आईपीएल 2025 में 5 बार की खिताबी विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, टीम को खराब प्रदर्शन की वजह से बीते संस्करण के प्वाइंट टेबल में 10 वें स्थान पर रहना पड़ा था। जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही थी कि सीएसके की टीम आईपीएल 2026 से पहले अपने टीम में बड़े फेरबदल कर सकती है।
इस बीच न्यूज़ीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के ट्रेड होने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स कीवी खिलाड़ी को अन्य फ्रेंचाईजी के साथ ट्रेड कर सकती है।
इस टीम के साथ ट्रेड होंगे रचिन रवींद्र

आईपीएल के बीते संस्करण चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के प्रदर्शन से प्रशंसकों को खूब निराश किया था, रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भी उन खिलाड़ियों में से एक है जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब ऐसी खबरें है सामने आ रही है कि सीएसके कीवी खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर सकती है।
खबरों के मुताबिक 5 बार की चैंपियन टीम रचिन की जगह डोनोवन फरेरा को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। यह कहा जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी संस्करण में जेक फ्रेजर जेक फ्रेजर-मैगर्क और फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर सकती है, ऐसे में रचिन रवींद्र को एक विदेशी ओपनर के रूप में टीम में शामिल कर सकती है।
CSK is reportedly eyeing a trade with DC involving Rachin Ravindra and Donovan Ferreira, as DC looks for an overseas opener with Faf and Fraser-McGurk likely to be released.
Also Suresh Raina may join CSK’s coaching staff.
Dwayne Bravo as well. 🔜🔔📌💛@RCBXTRAOFFICIAL https://t.co/f3E3oJt8fM— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIAL) July 12, 2025
नई टीम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे रचिन
आईपीएल 2026 (IPL 2026) में कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के ट्रेड होने की खबरें अभी से सामने आ रही है, जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की रचिन रवींद्र अगले साल अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
अभी तक कीवी खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपनी छाप नहीं छोड़ सके है, ऐसे में प्रशंसकों का यह मानना है की आईपीएल 2026 इनके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
आईपीएल में रहा है साधारण प्रदर्शन
न्यूज़ीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) आईपीएल 2025 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। धाकड़ खिलाड़ी ने 8 मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.28 की औसत से 191 रन बनाएं है। वहीं इनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो स्टार क्रिकेटर ने 18 मैचों कि 18 पारियों में 24.29 के औसत से 413 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से केवल 2 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! 20 शतक लगाने वाले दिग्गज को सौंपी गई 2026 T20 वर्ल्ड कप तक की कमान