सना खान और मुफ्ती अनस की हनीमून की फोटो देख, कट्टरपंथीयों ने कहा- मुफ़्ती नहीं शैतान

बॉलीवुड को छोड़ इस्लाम का रास्ता अपनाने वाली अभिनेत्री सना खान इन दिनों बहुत ही लाइम लाईट में हैं। बीते महीनें नवम्बर में उन्होंने गुजरात के सुरत शहर के डायमंड मर्चेंट मौलवी मुफ्ती अनस के साथ शादी कर ली थी। फिलहाल ये मियां – बीवी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपना हनीमून टाईम एन्जॉय कर रही है  । सना हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। मगर, अब उनकी इन तस्वीरों को देखकर  कुछ कट्टरपंथीयो ने सना और अनस पर सवाल उठाते  हुए लफ्जों से वार किया हैं।

मुफ्ती अनस एक शैतान

सना खान और मुफ्ती अनस की हनीमून की फोटो देख, कट्टरपंथीयों ने कहा- मुफ़्ती नहीं शैतान

अपनी शादी होने के बाद भी सना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सना खान ने अपनी और अपने पति अनस मुफ्ती की कश्मीर हनीमून की कुछ तस्वीरों को सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों पर कुछ कट्टरपंथियों  ने बड़ा ही  एतराज  किया है । उनका कहना है कि ये दोनों ही इस्लाम धर्म का मजाक बना रहे हैं।इतना ही नहीं, लेकिन मुफ्ती अनस की तुलना एक यूजर ने शैतान से भी कर डाली।

मुफ्ती अनस इस्लाम से दूर हो गए

सना खान और मुफ्ती अनस की हनीमून की फोटो देख, कट्टरपंथीयों ने कहा- मुफ़्ती नहीं शैतान
मुफ्ती अनस को निशाना बनाते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आप आलिम हो, कोई फिल्मी हीरो नहीं। आपने सना को इस्लाम का रास्ता दिखाया या आप खुद इस्लाम से दूर हो गए।’ वहीं  एक दूसरे युजर ने लिखा, ‘वह एक शैतान है। वह ऐसी ही बातों का इंतजार कर रहा था। मैं नहीं जानता कि उसे मुफ्ती का सर्टिफिकेट किसने दिया?’ एक और युजर ने इन तस्वीरों पर एतराज करते हुये  लिखा, ‘पर्दा रखो, इस्लाम यही सिखाता है। इस्लाम का मजाक मत बनाओ।’

बेस्ट शौहर

सना खान और मुफ्ती अनस की हनीमून की फोटो देख, कट्टरपंथीयों ने कहा- मुफ़्ती नहीं शैतान

कुछ दिनों पहेले ही सना खान ने अपने पति का जन्म दिन मनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट के जरीये अपने पति अनस को जन्मदिन की मुबारक बाद देते हुए उन्हें बेस्ट शौहर कहा था। सना ने लिखा था, ‘अल्लाह तुम्हें हमेशा सलमात रखें और मेरे साथ जन्नत तक रखें। जन्मदिन की मुबारकबाद, बेस्ट शौहर।’

अल्लाह के लिए किया प्यार

सना खान ने 20 नवंबर को गुजरात के सूरत में रहेने वाले मुफ्ती अनस के साथ निकाह कर लिया था।अपने निकाह की जानकारी उन्होंने 22 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगो को दी थी। सना ने अपने वलीमे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए।’

सना खान और एक्स बोयफ्रेंड लुईस को लेकर काफी चर्चा

सना खान
सना खान  की मुफ्ती अनस से शादी के बाद सना और उनको एक्स बॉयफ्रेंड कोरियोग्राफर मेलविन लुईस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सना खान ने अपने एक इंटरव्यू में दौरान मेलविन पर धोखे का आरोप लगाया था। मेलविन से ब्रेकअप होने के बाद सना काफी ही डिप्रेस रहती थी । उनके एक करीबी दोस्त और भूतपूर्व बिग बॉस सीजन 4 के कंटेस्ट एजाज खान ने सना खान की मुलाकात मुफ्ती अनस से करवाई थी । एजाज खान के मुफ्ती अनस के भी करीबी दोस्त और सुरत के ही रहेने वाले है.