Rahkeem-Cornwall-Hit-Double-Century-In-T20-Cricket

T20 Cricket: T20 क्रिकेट (T20 Cricket) में जब छक्कों की बौछार होती है, तो मैदान का रोमांच दोगुना हो जाता है। एक मुकाबले में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब गेंदबाज़ सिर्फ आसमान में उड़ती गेंदें निहारते रह गए। स्कोरबोर्ड पर हर कुछ सेकंड में रन जुड़ रहे थे और फील्डर्स की हालत पस्त थी। हर ओवर में छक्के-चौकों की बारिश हो रही थी और दर्शक खुशी से झूम रहे थे। इस मुकाबले ने दिखा दिया कि T20 में कोई भी बल्लेबाज़ अकेले दम पर पूरा मैच पलट सकता है।

77 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

T20 Cricket

हम बात कर रहे हैं 220 किलो के दानव जैसे दिखने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ रहकीम कार्नवाल (Rakheem Cornwall) की, जिन्होंने Atlanta Open 2022 T20 Cricket League के एक मैच में ऐसा धमाल मचाया, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे वक्त तक याद रखेंगे।

220 किलो वजन वाले इस ताकतवर बल्लेबाज़ ने महज 77 गेंदों में नाबाद 205 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे। कार्नवाल का स्ट्राइक रेट रहा 266.23 और उन्होंने अकेले डाले। (T20 क्रिकेट) T20 Cricket में बाउंड्री से ही 200 रन बना डाले।

यह भी पढ़ें-46 साल की उम्र में बाप बना ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच बीवी ने बेटे को दिया जन्म

T20 Cricket मैच में छक्कों की बरसात से उड़ा मैदान का चैन

रहकीम कार्नवाल, जिन्हें ‘Big Jimbo’ कहा जाता है, ने इस T20 क्रिकेट (T20 Cricket) मैच में मैदान को अपनी ताकत से हिला डाला। गेंदबाज़ों की हालत ये थी कि वो हर गेंद डालने से पहले सोचने लगे थे कि अब गेंद मैदान में टिकेगी भी या नहीं।

इस मुकाबले में Atlanta Fire ने उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर 20 ओवर में 326/1 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। वहीं, उनके जोड़ीदार स्टीवन टेलर ने भी सिर्फ 18 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दी।

रिकॉर्ड में नहीं होगा शामिल

भले ही रहकीम कार्नवाल की ये तूफानी पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज न हो, क्योंकि ये फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट था, लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों में ये हमेशा ज़िंदा रहेगी। T20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अब तक का सबसे बड़ा आधिकारिक व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल (175* रन) के नाम है।

अपनी इस ऐतिहासिक पारी के बाद कार्नवाल ने कहा था कि वो खुद को 360 डिग्री बल्लेबाज़ मानते हैं और उनकी छक्के लगाने की ताकत उनके स्वभाव में है। T20 Cricket में जब-जब छक्कों की बात होगी, रहकीम की ये पारी ज़रूर याद की जाएगी।

यह भी पढ़ें-6,6,4,4,4,4,4,4,4,…. CSK बल्लेबाज़ ने PSL में मचाया धमाल, 41 गेंदों में पाकिस्तान के 4 गेंदबाजों को याद दिलाया छठी का दूध