&Quot;उन्होंने Odi नहीं खेला है इसलिए...&Quot;सूर्यकुमार यादव के ट्रोल होने पर बचाव में उतरे राहुल द्रविड़, इशारों-इशारों में ही प्लेइंग Xi का किया खुलासा 
"उन्होंने ODI नहीं खेला है इसलिए..."सूर्यकुमार यादव के ट्रोल होने पर बचाव में उतरे राहुल द्रविड़, इशारों-इशारों में ही प्लेइंग XI का किया खुलासा 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की श्रंखला का अंतिम मैच बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई के प्रसिद्ध स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वनडे विश्व कप की तैयारियों और सूर्य कुमार यादव के फॉर्म को लेकर बड़ी बात रखी है। द्रविद्र का कहना है कि भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। द्रविड़ ने साथ ही यह भी कहा कि हालिया वनडे मैचों में टीम के प्रदर्शन से वह काफी खुश भी हैं और उन्होंने विश्व कप (World Cup) की मुख्य टीम को पहले से ही 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।

घरेलू पिचों पर शानदार रहा भारत का रिकॉर्ड

&Quot;उन्होंने Odi नहीं खेला है इसलिए...&Quot;सूर्यकुमार यादव के ट्रोल होने पर बचाव में उतरे राहुल द्रविड़, इशारों-इशारों में ही प्लेइंग Xi का किया खुलासा 

आपको बताते चलें कि भारत इस साल आठ घरेलू ओडीआई मैच खेल चुका है और एक मैच अभी चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन, न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज के दो वनडे खेले लिए हैं। जब द्रविड़ से पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए घरेलू ओडीआई मैचों में वह प्राप्त किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? इस पर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि,

“हमें बहुत ज्यादा स्पष्टता मिली है, चाहे कल (चेन्नई मैच) कुछ भी हो। हमें उस स्पष्टता पर आगे भी ओर बढ़ने की आवश्यकता है। हमारे लिए यह अब अलग-अलग प्लेइंग 11 संयोजन है। भविष्य के लिए हम जैसी टीम तथा जैसे खिलाड़ी चाहते हैं उसे लेकर हम पूरी तरह से साफ हैं।”

इस भी पढ़ें:- नितिश राणा की पत्नी हैं बेहद ग्लैमरस, जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी है आगे, इंटीरियर डिज़ाइनर और क्रिक्रेट की जोड़ी है टॉम एंड जेरी जैसी

सूर्या को लेकर द्रविड़ ने कही ये बात

&Quot;उन्होंने Odi नहीं खेला है इसलिए...&Quot;सूर्यकुमार यादव के ट्रोल होने पर बचाव में उतरे राहुल द्रविड़, इशारों-इशारों में ही प्लेइंग Xi का किया खुलासा 

गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सूर्य कुमार यादव को लेकर भी बात कही, उन्होंने कहा कि

“हम वास्तव में सूर्या के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं। सूर्या को दो बहुत अच्छी गेंदें मिलीं। सूर्या के बारे में एक खास बात यह है कि वह अभी 50 ओवरों का खेल सीख रहे हैं। यह टी20 से थोड़ा अलग होता है। टी20 में सूर्या ने आईपीएल के 10 साल खेले हैं। सूर्या ने बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट खेली है। सूर्या ने बहुत दबाव वाले टी20 मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि सूर्या ने ज्यादा वनडे क्रिकेट अभी नहीं खेला है। हमें उनको कुछ समय देने तथा धैर्य रखने की जरूरत है।”

लिहाजा, द्रविंड के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी आखिरी वनडे मैच में सूर्या का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं।

 

ये भी पढ़ें:- रविचंद्रन अश्विन ने RCB के पहले मैच के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग-XI, सबसे बड़े मैच विनर को ही कर दिया बाहर

"