Rahul Dravid
Rahul Dravid

Rahul Dravid: टीम इंडिया ने बीते सप्ताह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल भी खत्म हो गया। उनके स्थान पर संभावित रूप से गौतम गंभीर को नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। इसी बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। वे भारतीय हेड कोच के पद से मुक्त होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं।

पाकिस्तान जाएंगे Rahul Dravid

Rahul Dravid
Rahul Dravid

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजरा। उन्हें भारत और यूएसए के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उनके ही देश के लोग आलोचना कर रहे हैं। मगर इसी क्रम में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अपने देश की राष्ट्रीय टीम का हेड कोच बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि राहुल के पास अभी कोई काम नहीं है। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनाया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

शानदार रहा Rahul Dravid का कार्यक्राल

Rohit Sharma And Rahul Dravid
Rohit Sharma And Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री के बाद कार्यभार संभाला और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पंहुचा दिया। इसके बाद 2023 में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेला। इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित एंड कम्पनी दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) ख़िताब जीतने में भी सफल रही।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

"