Rahul Dravid: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला खेली जा रही है। पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी दिखाई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इस मुकाबले में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में मिली हार के बाद अब खुद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस मुकाबले में बदलाव को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस वजह से दिया गया था आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सामने से आकर इस मामले पर सफाई पेश की है। राहुल द्रविड़ ने कहा
“हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रहे थे। ताकि सभी के पास गेम टाइम हो। इससे हम खुद को खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयार रखना चाहते हैं। इससे हमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेने में आसानी होती है। आप सभी को पता है कि विराट और रोहित तो खेल ही रहे हैं।”
यही नहीं इस बयान के बाद उन्होंने चोटिल खिलाड़ियों के ऊपर भी अपनी राय प्रकट की।
राहुल द्रविड़ ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कहीं ऐसी बात
विश्व कप 2023 में अब 3 महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। उसके बाद भी भारतीय टीम लगातार कई एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है। इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने इसे एशिया कप की तैयारियों का एक हिस्सा बताया। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने बयान में कहा
“हमारे पास एशिया कप से पहले ऐसे सिर्फ 2-3 मैच ही हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे। लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से अभी एनसीए में है और उनके खेलने पर अनिश्चितता है। इसीलिए हम कुछ प्लेयर्स को मौका देना चाहते थे जिससे उनकी जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए तैयार रहें”
दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में भी नए बदलाव के साथ उतरती है या नहीं।
ये भी पढ़े : भुवनेश्वर कुमार ने कर दिया संन्यास का ऐलान! इस खिलाड़ी की वजह से नहीं आना चाहते टीम इंडिया में वापस