Team India : टीम इंडिया की टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे तेज गेंदबाजों का रिप्लेसमेंट कोई मिल पाएगा या नही,इस बात को लेकर टीम इंडिया (Team India ) का हर एक क्रिकेट फैंस परेशान रहता है। आज हम आपको ऐसे ही एक तेज गेंदबाज के बारें में बताने जा रहे है। जो टीम इंडिया के दोनों प्रमुख तेज गेंदबाजों के करियर पर ग्रहण लगा सकता है। उसने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के टीम प्रबंधन की नजरें अपनी तरफ खींची है। यह तेज गेंदबाज क्रिकेट जगत के लिए दूसरा डेल स्टेन साबित हो सकता है। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) भी उसके टीम इंडिया में एंट्री कराने का विचार कर सकते है।
अपने प्रदर्शन से खींचा सबका ध्यान
हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है,वह टीम इंडिया (Team India ) के युवा गेंदबाज है। जिन्हे अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नही मिल पाया है। यह गेंदबाज उत्तर प्रदेश का है और यह टीम इंडिया के युवा सितारे रिंकू सिंह दोस्त भी है। इस तेज गेंदबाज का नाम कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) है इन्होंने मौजूदा समय में चल रही यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के दौरान अपने पहले ही मुकाबलें में हैट्रिक लेकर सबको अपने गेंदबाजी से मंत्रमुग्ध कर दिया है। जिसने भी इसकी गेंदबाजी देखी सब बस उसकी तारीफ ही करते रहे। कार्तिक त्यागी ने यह कारनामा उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दौरान मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फालकान्स के बीच मुकाबलें में मेरठ मैवरिक्स की तरफ से खेलते हुए किया।
कार्तिक त्यागी ने ली शानदार हैट्रिक
उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फालकान्स के बीच मुकाबलें में कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) ने मेरठ मैवरिक्स की तरफ से खेलते हुए इस लीग के अपने पहले मुकाबलें में ही यह कारनामा हासिल कर लिया। उन्होंने इस मैच में 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम मेरठ मैवरिक्स को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्रिकेट फैंस के अनुसार आने वाले समय में यह टीम इंडिया (Team India ) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते है। उन्होंने हैट्रिक की उपलब्धि लखनऊ की पारी के 20 वें ओवर की तीसरी,चौथी और पाँचवीं गेंद पर लगातार विकेट हासिल कर पूरा किया। उनके हैट्रिक का यह वीडियों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
The first hattrick of #UPT20 👏
Kartik Tyagi's death-bowlilng masterclass🎉#AbMachegaBawaal #JioUPT20 #UPT20onJioCinema pic.twitter.com/GBaCwvnK3V
— JioCinema (@JioCinema) September 6, 2023
ये भी पढ़े : पहले पति और अब बेटे की मौत के बाद अब ऐसी हो गयी है अनुराधा पौडवाल की हालत, ऐसे जी रही जिंदगी