Rahul Dravid Got His Old Partner Entry In Rajasthan Royals.
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में कई फ्रेंचाइजियां अपने मैनेजमेंट में बदलाव कर रही हैं। पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि जहीर खान लखनऊ सुपर जाइंट्स के खेमे में शामिल हुए हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हाथ थामा है और राहुल ने दोस्ती निभाते हुए अपने एक पुराने साथी को भी गुलाबी जर्सी वाली टीम में एंट्री दिलाई है।

Rajasthan Royals में इस दिग्गज की हुई एंट्री

Vikram Rathour And Rahul Dravid
Vikram Rathour And Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के हेड कोच रहते भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौर अब राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं। यहां भी विक्रम को बैटिंग कोच की भूमिका सौंपी गई है। इसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर दी है। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के मार्गदर्शन में भारत ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसे अब उम्मीद होगी कि यह जोड़ी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) का भी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर तिरुपति मंदिर के रहस्यों के बारे में? जहां विर्जमान है भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी!

राठौर ने जताया आभार

Vikram Rathour
Vikram Rathour

55 साल के विक्रम राठौर ने यह जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने यह अवसर देने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) का भी धन्यवाद किया। विक्रम ने कहा, “रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर मिल रहा है और साथ ही युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, यह बेहद रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

डोमेस्टिक में शानदार हैं आकड़ें

Vikram Rathour
Vikram Rathour

भारत के विक्रम राठौर ने वर्ष 1996 में डेब्यू किया था। मगर उनका करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला। उन्होंने केवल छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले। मगर डोमेस्टिक में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। विक्रम ने 146 फर्स्ट क्लास मैचों में 11473 रन बनाए। इसके अलावा वे 99 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 3161 रन बनाए हैं।

विक्रम राठौर को 2019 में उन्हें भारतीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे चार साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम कर चुके है। साथ ही वो पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी

"