Team India: पिछले दिनों आईसीसी के सबसे टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति हुई। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हराकर उनका चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वह फाइनल में जाकर चूक गई। बीते दिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत की हार की समीक्षा करते हुए इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया।
राहुल द्रविड़ ने फाइनल में Team India की हार के पीछे ये वजह बताई

बीते दिन बीसीसीआई द्वारा विश्व कप 2023 की रिव्यू मीटिंग रखी गई। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तमाम पदाधिकारियों समेत टीम मैनेजमेंट के लोग मौजूद थे। इस मीटिंग को रखने का मकसद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की हार की समीक्षा करने के लिए थी। इस दौरान तमाम अधिकारियों ने टीम मैनेजमेंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यह मुकाबला जीतना चाहिए था। वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ से जब टीम इंडिया (Team India) की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“फाइनल में हमें पिच से जितना टर्न मिलने की उम्मीद थी, वह नहीं मिली। अगर हमें सही टर्न मिल जाता तो हमारे स्पिनर हमें मैच जिता देते। हमने इसी रणनीति पर पिछले 10 में 10 मैच जीते थे लेकिन आखिर में चीजें ढंग से काम नहीं करी।”
यह भी पढ़ें: “मैंने सबको निडर होकर..” मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला जीत का राज़, इस खिलाड़ी की प्रशंसा में कही ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में रोका था विजयी रथ

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया था। कंगारुओं ने टीम इंडिया (Team India) के विजयी रथ को खिताबी मुकाबले में रोक दिया। उन्होंने इस मुकाबले को 7 ओवर पहले ही 6 विकेटों से जीत लिया। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए जो पिच तैयार करवाई थी, वह उनके किसी काम नहीं आई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने उन्हीं के जाल में उन्हें फंसाकर करारी शिकस्त दे दी। इस हार ने 12 साल बाद टीम इंडिया (Team India) के चैंपियन बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया।