Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। जिसका फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, द्रविड़ के एक करीबी शख्स की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच के करीबी की मौत होने से टीम इंडिया और द्रविड़ को बड़ा सदमा लगा है।
Rahul Dravid के करीबी की अचानक हुई मौत

दरअसल मध्यप्रदेश की आर्थिक राजनीति इंदौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यापारी की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दवा व्यापारी अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। और उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद वहां मौजूद उनके दोस्तों ने सीपीआर देकर जान बचाई और तुरंत मुंह में दवा डाली।
लेकिन धार्मिक आस्था के चलते उन्होंने दवा लेने से इनकार कर दिया कर फिर उनकी मौत हो गई। मृतक बिजनेसमैन की पहचान 45 वर्षीय अमित चेलावत के रूप में हुई है। आपको बता दें, अमित के बड़े भाई अतुल मनोहर केमिस्ट नाम से मेडिकल स्टोर चलाते हैं और वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के करीबी मित्र हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर मेहरबान हुई नीता अंबानी, IPL 2025 की फिर से हाथों में थमाई कप्तानी!
हार्ट अटैक आने से हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने मृतक व्यापारी की आंख और स्किन को दान कर दिया है। ऐसा माना जाता है कि जैन धर्म में सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते। और इसी वजह से अमित ने दवा खाने से इनकार कर दिया। खबरों की माने तो अमित चेलावत जैन धर्म के अनुयायी थे और नवकारसी परंपरा का पालन करते थे।
जब उनके दोस्त दवा देने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने मना कर दिया। और इसी दौरान उनको दूसरा हार्ट अटैक आ गया और वो बेहोश हो गए। उनके दोस्तों ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित चेलावत के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल