Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार फॉर्म में चल रहे है,विश्व कप 2023 के दौरान उन्होंने हर मैच में तेज तर्रार शुरुआत दी है। साथ ही अफगानिस्तान,पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने लंबी पारियाँ भी खेली है। रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के इस अंदाज को फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट सभी पसंद कर रहे है। इसी बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी रोहित शर्मा के इस नए अंदाज को लेकर अपनी एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ी प्रतिक्रिया
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच पर आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर देते है चाहे वह पिच कैसी भी हो और टीम कोई भी हो। वर्ल्ड कप 2023 में उनके द्वारा खेले जा रहे अग्रेसीव बल्लेबाजी सभी फैंस को कायल बना दे रही है। हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा के नए अंदाज में बल्लेबाजी को लेकर प्रश्न पूछा गया,जइस पर भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की,
“रोहित एक लीडर रहे हैं, उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर उदाहरण पेश करते हुए हमारे लिए खेल की शुरुआत की, खासकर कुछ गेम में जो मुश्किल थे और उन्होंने इसे आसान बना दिया।”
Rahul Dravid said "Rohit has been a leader, led by example on & off the field – cracked open the game for us especially with some games that have been tricky & he made it look easy". [PTI] pic.twitter.com/9gf5OYJqxi
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में Rohit Sharma का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में हर मैच में तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के दौरान 8 मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 55.25 की औसत से 442 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है। उनके बल्ले से इस वर्ल्ड कप में 50 चौके और 22 छक्के निकल चुके है। वह इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे,उसके बाद इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। बीच में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में वह 4 रन बनाकर ही आउट हुए थे।