T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया से खिताब बचाने की पूरी उम्मीदें हैं। पिछले ढाई साल में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बीच अब टूर्नामेंट से पहले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को चेताते हुए कहा है, कि एक खराब दिन सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है।
सेमीफाइनल में पहुंचने की क्षमता रखती है टीम इंडिया- राहुल द्रविड़

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कौशिक की किताब द राइज ऑफ द हिटमैन के एक इवेंट के दौरान आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बड़ा बयान दिया। द्रविड़ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में फेवरेट के तौर पर उतरेगी और सेमीफाइनल तक पहुंचने की पूरी क्षमता रखती है। हालांकि उन्होंने अपने अनुभव का हवाला देते हुए आगाह किया कि नॉकआउट मुकाबलों में उस दिन कौन-सी टीम बेहतर खेलती है, यही सबसे अहम होता है।
यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह के फैन हैं विराट कोहली, खुद ट्वीट कर कहा – ‘मैं उनकी आवाज से……….’
एक खराब दिन सारी मेहनत खराब कर सकता है
पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक, टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम एक अच्छी पारी खेलकर मजबूत से मजबूत विरोधी टीम को मुश्किल में डाल सकती है। उन्होंने साफ कहा कि टीम कितनी भी मजबूत क्यों न हो, एक खराब दिन सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है। द्रविड़ ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का उदाहरण देते हुए बताया कि टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी मुकाबले जीते थे, लेकिन 19 नवंबर को खेले गए खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, जिसने साबित कर दिया कि बड़े टूर्नामेंट में एक दिन का खेल सब कुछ बदल सकता है।
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, जहां उसके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अब तक कोई भी मेजबान देश टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है और अगर भारत ऐसा करता है तो वह पहली टीम बनेगी। इसके अलावा, भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड अब तक दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं, ऐसे में टीम इंडिया अगर इस बार खिताब अपने नाम करती है तो वह तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन जाएगी।
🚨🚨 Rahul Dravid reminds Team India one bad day can undo everything — World Cup attitude matters!
while India start as favourites for the T20 World Cup, but a reminder that months of dominance can be undone in one bad day.
That final on 19th Nov 2023 wasn’t about lack of skill… pic.twitter.com/hsdozNKviO— Anuj Yadav (@Hello_anuj) January 28, 2026
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने छिपाया अपने परिवार का सरनेम, मां ने बिना सात फेरे लिए दिया था जन्म
