Rahul Dravid: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अभी भले ही काफी समय है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने अपनी एक पुरानी आईपीएल टीम के साथ करार कर हेड कोच की भूमिका स्वीकार कर ली है। ऐसे में वे आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में नई स्क्वाड खड़ी करने में मदद करते नजर आएंगे।
इस टीम में हुई Rahul Dravid की एंट्री
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राजस्थान रॉयल्स के साथ डील साइन कर ली है। वे गुलाबी जर्सी वाली टीम के नए हेड कोच होंगे। इतना ही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि द्रविड़ ने खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मामले में जल्द ही आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची
आरआर से रहा है पुराना नाता
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने आईपीएल करियर का आगाज 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ किया था। मगर 2011 में वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े। 2012 और 2013 में वे आरआर के कप्तान भी रहे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यांस जरूर ले लिया, लेकिन राजस्थान का साथ नहीं छोड़ा। द्रविड़ 2014 और 2015 में टीम डायरेक्टर और मेंटोर रहे। इस तरह एक बार फिर यह महान खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने जा रहा है।
ट्रॉफी का सूखा करेंगे खत्म
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया। यह पिछले लगभग एक दशक में भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स और उसके फैंस भी चाहेंगे की द्रविड़ यहं भी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे। आरआर ने अपना पहला और एकमात्र आईपीएल ख़िताब 2008 के ओपनिंग सीजन में जीता था।
यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच आई दरार! बिना बच्चों के वापस भारत लौटीं एक्ट्रेस , वायरल हुआ VIDEO