Anvay Dravid: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट की काफी सेवा की है। अब इस सिलसिले को जारी रखते हुए उनके बेटे ने भी क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया है। अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया। आइये आपको अन्वय की इस पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Anvay Dravid का धमाल
अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। अन्वय की इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने अपनी इनिंग 123.3 ओवर में 441/4 के स्कोर पर घोषित कर दी।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अन्वय ने तीसरे विकेट के लिए श्यामंतक अनिरुद्ध के साथ मिलकर 167 रन की साझेदारी की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे के साथ भी 43 रन की बहुमूल्य पार्टनरशिप की।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
ड्रॉ हुआ मुकाबला
कर्नाटक से पहले झारखंड ने 128.4 ओवर में 387 रन बनाए। मुकाबला भले ही ड्रॉ हुआ, लेकिन कर्नाटक ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके आधार पर उन्हें तीन अंक दिए गए, जबकि झारखंड को एक अंक मिला।
आपको बता दें कि अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने इससे पहले कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किये जाने वाले अंडर-16 इंटर-जोनल टूर्नामेंट में तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ बेंगलुरु क्षेत्र के लिए नाबाद 200 रन की पारी खेली थी।
पिता का नाम करेंगे रोशन
16 साल के अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) कम उम्र से ही काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं। अन्वय राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे हैं। उनके बड़े भाई समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं और टीम इंडिया के लिए अंडर 19 में खेल चुके हैं। इतना ही नहीं समित ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स की टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक