Rahul Dravid'S Son Got His First Contract In This T20 Tournament

Rahul Dravid : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे दिग्गज राहुल द्रविड़ के दिशा- निर्देश में और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनी थी। हालांकि इसी टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया। इस बीच उनके बेटे ने सबको एक बड़ी खुशखबरी दी है, उनका बेटा अब एक बड़े टूर्नामेंट में खेलता हुआ नजर आएगा।

Rahul Dravid के बेटा इस टूर्नामेंट में करेगा डेब्यू

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahuld Dravid) इन दिनों भारतीय टीम के मुख्य कोच के कार्यभार से मुक्त हो चुके है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है, अंत में टी20 विश्व कप 2024 जीतने में भी कामयाब रही। इसके अतिरिक्त टीम इंडिया इनके कार्यकाल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी।

इसी बीच उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक उनके बेटे महाराज ट्रॉफी केएससीए टी20 (Maharaja Trophy KSCA T20) अनुबंध प्राप्त करने में कामयाब रहे  है। राहुल द्रविड़ के बेटे आगामी संस्करण में पिछले साल की रनर्सअप रही मैसूर वारियर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म करने पर तुले हुए हैं गौतम गंभीर, संन्यास दिलाने की खा चुके हैं कसम

भविष्य में बन सकते है स्टार क्रिकेटर

Samit Dravid
Samit Dravid

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ को फैंस महाराज ट्रॉफी केएससीए टी20 में खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फैंस का यह मानना है की समित भविष्य में एक स्टार खिलाड़ी बन सकते है। अगर वह महाराज ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हे घरेलू क्रिकेट के लिए कर्नाटक टीम में जगह मिल सकती है।

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर यह आईपीएल और फिर भारतीय टीम में जगह बना सकते है। हालांकि फैंस का यह कहना है की अभी समित को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म करने पर तुले हुए हैं गौतम गंभीर, संन्यास दिलाने की खा चुके हैं कसम

"