Rahul Gandhi Made A Verbal Attack On Jay Shah
Rahul Gandhi and Jay Shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल का अगला चेयरमैन चुना गया है। वे इसी साल दिसंबर में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह इस पद पर विराजमान होने वाले सबसे युवा शख्स होंगे। मगर इसी बीच उनके ऊपर दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पिता के कारण जय शाह (Jay Shah) सफल हो पाए हैं।

राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

54 साल के राहुल गांधी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मुख्य नेता है। इन दिनों में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और यहां एक एक रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जय शाह अपने पिता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कारण बीसीसीआई में ऊंची पोस्ट पर बैठ पाए थे। साथ ही राहुल ने कहा कि जय को क्रिकेट खेलने के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। आइये आपको उनका पूरा बयान बताते हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से करारी हार के बाद बाबर आजम ने किया संन्यास का फैसला, फैंस के लिए भावुक नोट

क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

अनंतनाग में एक सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “भारतीय जनता पारी के कारण सारे के सारे बिजनेस केवल 3 – 4 लोगों को मिल रहे हैं। अमित शाह के बेटे ने कभी क्रिकेट का बैट नहीं उठाया, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट के इंजार्च बन गए हैं।”

आपको बता दें कि जय शाह (Jay Shah) को प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं और यहीं से उन्हें बीसीसीआई में एंट्री मिली।

ICC में करेंगे कमाल

Jay Shah

जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा शख्स हैं। उनके कार्यकाल में बीसीसीआई ने कई बड़े फैसले लिए। घरेलू क्रिकेट को प्रमोट करना हो या महिला खिलाड़ियों को सैलेरी बढ़ानी होगी। उन्होंने कई प्रशंसनीय काम करवाए। ऐसे में अब आईसीसी के साथ उनके कार्यकाल को भी बड़ी उम्मीदों से देखा जा रहा है। साथ ही जय शाह (Jay Shah) आईसीसी प्रमुख बनाने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर यह पद संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से हुई फजीहत के बाद WTC की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान, भारत समेत इन देशों को हुआ बड़ा फायदा

"