Video: Rahul Tripathi ने लगाया ऐसा गज़ब का सिक्स जिसे देख Surya Kumar Yadav से भी लगे बेहतर, देखें वीडियो
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच अहमदाबाद में टी20 श्रृंखला का अंतिम मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लगातार 2 मैच में असफल रहने वाले राहुल त्रिपाठी ने आज विस्फोटक बल्लेबाजी की और उनका एक छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसे लोग सूर्यकुमार यादव के सिग्नेचर शॉट से भी बेहतर बता रहें हैं।
त्रिपाठी का आश्चर्यजनक छक्का
आपको बताते चलें कि यह छक्का छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आया। लोकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ऑफ़ स्टंप की तरफ बढे और स्वीप करते हुए फाइन लेग की दिशा में गेंद को बाउंडरी लाइन के पार पहुंचा दिया। ठीक उसी प्रकार का यह शॉट था जैसा अक्सर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) खेला करते हैं।
सूर्या भी नहीं लगा पाते ऐसा शॉट
फैन्स की माने तो राहुल त्रिपाठी का यह शॉट सूर्यकुमार यादव के शॉट से भी उच्च स्तर का था। आपको बता दें कि आज के मैच में राहुल त्रिपाठी ने शानदार तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौंके और 3 छक्के लगाए। जिस तरह से उन्होंने इस पारी में शॉट लगाएं जो काफी अद्भुत थे। जिस तरह के शॉट सूर्यकुमार यादव लगाते हैं वैसे ही कुछ शॉट राहुल त्रिपाठी ने लगाए।
वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने आज फिर से कमाल की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया. गिल की इस पारी में उन्होंने सभी का दिल जीता। उन्होंने 126 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौंके और 7 छक्के लगाएं। उनकी इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।