Rahul-Vaidya-Made-Fun-Of-King-Kohli-Said-Fans-Are-Bigger-Jokers-Than-Virat-Kohli

Rahul Vaidya: विराट कोहली इन दिनों अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करने को लेकर चर्चा में हैं. क्रिकेटर ने कहा था कि इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के कारण ऐसा हुआ. वहीं अब सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने विराट कोहली के इस दावे को ट्रोल कर दिया है. तो चलिए आगे जानते हैं की राहुल वैद्य ने अपनी एक स्टोरी पर किंग कोहली का क्या मजाक उड़ाया।

Rahul Vaidya ने क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aks (@mera_aks2020)

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कोहली ने उन्हें ब्लॉक नहीं किया होता तो इंस्टाग्राम खुद उनसे कह देता कि मैं तुम्हारी तरफ से राहुल को ब्लॉक कर देता हूं. बिग बॉस फेम राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि आज से एल्गोरिदम राहुल के अकाउंट से ढेर सारी तस्वीरें लाइक कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो लड़कियों को इसके बारे में पीआर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह इंस्टाग्राम की गलती है, गायक की नहीं।

Also Read…विराट कोहली का एक लाइक और रातों-रात छा गईं अवनीत कौर, 24 घंटे में हुई करोड़ों की कमाई!

बुरी तरह किया ट्रोल

राहुल (Rahul Vaidya) के यह कहते ही किंग कोहली के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने सिंगर पर कोहली के नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब राहुल ने एक और पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि “विराट कोहली का मालिक भी बड़ा जोकर है.” हालाँकि, अगली इंस्टा स्टोरी में राहुल गांधी की नज़र आई।

उन्होंने लिखा- “आप लोग मुझसे गलती कर रहे हैं, कोई बात नहीं लेकिन आप लोग मेरी पत्नी और बहन को भी गलती दे रहे हैं, ऐसा कोई लेना-देना नहीं है। तो मैंने सही कहा, आप सभी विराट कोहली के शौकीन जोकर हो, दो कौड़ियां के जोकर।”

विराट कोहली ने दी थी सफाई

Virat Would Often Invite Him To His Room&Quot;: Rcb Pacer'S Father Thanks Kohli For Helping His Son To Come Out Of The Darkest Phase - Crictoday

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करने को लेकर सफाई दी थी। उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे फीड को साफ करते समय ऐसा लग रहा है कि एल्गोरिथम ने गलती से इंटरैक्शन रजिस्टर कर दिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।’

Also Read…Dream 11 : उत्तरप्रदेश के युवक की चमकी चमकी किस्मत, सिर्फ 39 रूपये से जीता 3 करोड़