Posted inक्रिकेट

Raj kundra Pornography case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

Raj kundra Pornography Case: एक बड़ी खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस ने बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के दो एप ‘हॉटशॉटस’ से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। रिपोर्ट की माने तो इस मामले में सरकारी वकील अरुणा पई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई पुलिस ने करीब 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। ये फिल्में राज के दो एप से बरामद हुईं हैं। सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉटस एप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की गईं हैं। सरकारी वकील अरुणा ने कहा है कि उन फिल्मों के तार सीधे राज कुंद्रा से जुड़ते दिख रहे हैं।

वकील ने कहा 51 अश्लील वीडियो हुए हैं बरामद

Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

बता दें कि लोक अभियोजक ने शनिवार को बॉम्बे एचसी को सूचित किया कि मुंबई अपराध शाखा द्वारा दो ऐप्स से “51 अश्लील फिल्में जब्त की गईं हैं”. इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से ही बताया जा रहा है.सरकारी वकील अरुणा पई ने वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायमूर्ति अजय गडकरी की पीठ को बताया कि राज और रयान थोर्पे पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करने का आरोप है। साथ ही पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी कब्जे में ले लिया है। अरुणा ने आगे कहा कि राज कुंद्रा ने उनके ‘हॉटशॉटस’ एप पर अपने बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था जो कि लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।

बता दें कि इसके अलावा सरकारी वकील अरुणा पई ने ये भी कहा कि अश्लील वीडियो और कंटेंट के अलावा भुगतान राशि और इससे जुड़ी कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है।

शिल्पा शेट्टी ने किया कंपनी या कंटेंट से जुड़े होने से किया इनकार

Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कंपनी या इसके कंटेंट में किसी भी तरह जुड़े होने से इनकार कर दिया है. इस मामले में उन्होंने राज कुंद्रा के बहनोई पर उंगली उठाई है. सूत्रों का कहना है कि मामले में एक बार फिर शिल्पा शेट्टी से पूछताछ हो सकती है. शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा और राज के जुहू स्थित आवास पर छापा मारा था. जांच दल मनी ट्रेल और संबंधित ईमेल की तलाश कर रहा है, जो आरोपी और अश्लील सामग्री में उसकी कथित संलिप्तता को उजागर करेगा.

राज कुंद्रा और रयान थोर्पे को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहित की धारा 420(धोखाधड़ी) 34(कॉमन इंटेशन) 292 और 293(अश्लीलता और अभद्रत) के अलावा इन्फॉरमेंशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।