Rajasthan-Royals-Got-Another-Big-Blow-After-Nitish-Rana-Another-Player-Got-Out-Due-To-Injury-This-Player-Made-His-Entry

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियम लीग का 18वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। धीरे- धीरे प्लेऑफ कि तस्वीर भी साफ होती जा रही है। आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए यह सीजन कुछ खास साबित नहीं हुआ है। वह प्लेऑफ़ कि दौड़ से भी बाहर हो गई है। इन सब के बीच टीम को तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2025 में आर आर की ओर से पहली बार खेल रहे नीतीश राणा पहले ही चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर hओ गए थे, इसके बाद टीम का एक और खिलाड़ी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

नीतीश राणा के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

दरअसल नीतीश राणा चोटिल होकर आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार खिलाड़ी संदीप शर्मा भी चोट का शिकार होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। आपको बता दें, प्रैक्टिस के दौरान संदीप के हाथ में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई है। संदीप शर्मा के प्रदर्शन कि बात करें तो उन्हे इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने ओपन एंडेड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया थ। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन उन्होंने अब तक खेले 10 मैच की 10 पारियों में 40.11 की घटिया औसत से 9 विकेट लिए है। इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/21 रहा।

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा के बाद इन 3 खिलाड़ियों ने भी किया संन्यास का फैसला, लिस्ट में कोहली का नाम भी शामिल

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

नीतीश राणा के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह राजस्थान ने दक्षिण अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 30 लाख रुपये में शामिल किया है। इसके अलावा संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को टीम में एंट्री हुई है।

आपको बता दें, बर्गर पहले भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ खेल चुके है। उन्होंने आईपीएल 2024 में आरआर के लिए 6 मैच खेले और 7 विकेट लिए थे।  वे सभी पांच पारियों में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले चार मैच जीते।

प्लेऑफ़ से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में 12 मैच खेले जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली है तो वही 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि वे फिलहाल पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर हैं। इस सीजन में उनके खराब प्रदर्शन की वजह खराब चयन के साथ-साथ चोटों की समस्या रही है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के पक्के यार निकले ये 2 क्रिकेटर्स, ‘जोकर’ कहने पर राहुल वैद्य को किया अनफॉलो