Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के खेमे में खलबली मची हुई है। हेड कोच राहुल द्रविड़ अपना पद छोड़ चुके हैं और इसके बाद अब कप्तानी को लेकर टीम में नया संकट बनता हुआ नजर आ रहा है। अगले सीजन से पहले कप्तान के नाम को लेकर फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) तीन खिलाड़ियों के बीच कन्फ्यूज नजर आ रही है। ड्रेसिंग रूम में तीन नाम सबसे आगे थे – वर्तमान कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग। इन तीनों में से किसी एक का चयन आसान नहीं था क्योंकि सभी के पक्ष में मजबूत दलीलें मौजूद थीं।
सामने आई रिपोर्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) के अंदर तीन धड़े बन गए थे। एक ग्रुप चाहता था कि रियान पराग को मौका मिले, जिसने पिछले सीजन में बतौर कप्तान कुछ मैचों में टीम संभाली थी। दूसरा ग्रुप यशस्वी जायसवाल को भविष्य का चेहरा मान रहा था और उसे तुरंत नेतृत्व सौंपने की बात कर रहा था। वहीं तीसरा धड़ा संजू सैमसन को ही बरकरार रखने के पक्ष में था, जिन्होंने 2021 से टीम की कप्तानी संभाल रखी थी।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
लंबी चर्चाओं और आंतरिक विचार-विमर्श के बाद भी मैनेजमेंट की और से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि संजू सैमसन ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कप्तान बने रहेंगे। सैमसन का अनुभव और उनकी स्थिरता टीम के लिए सबसे अहम है। पिछले सीज़नों में उन्होंने टीम को निरंतर प्रतिस्पर्धी बनाए रखा है और 2022 में फाइनल तक पहुँचाया था। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें हटाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
नहीं हुआ है अंतिम फैसला
मौजूदा स्थिति में राजस्थान (Rajasthan Royals) को जल्द ही निर्णय लेना होगा। खासकर आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले, जो नवंबर में होने वाला है। एक तरफ सैमसन को लेकर अटकलें लग रही हैं, तो दूसरी ओर जायसवाल और पराग भविष्य और वर्तमान के बीच खिंचतान हैं।