Rajasthan Royals Released All Indian Players Before Ipl 2025
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसका मतलब हुआ कि फ्रेंचाइजियों के पास सिमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। उन्हें ऑक्शन के दौरान ही अपनी लगभग पूरी स्क्वाड तैयार करनी होगी। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने अपने कई सारे भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। आइये आपको बताते हैं कि गुलाबी जर्सी वाली टीम किन प्लेयर्स को रिलीज करेगी।

ये खिलाड़ी होंगे रिलीज

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने खिलाड़ियों के साथ काफी वफादार रही है। चोटिल होने और लगातार कई सीजन तक खराब प्रदर्शन करने के बाद भी वे खिलाड़ियों को आसानी से रिलीज नहीं करती है और लगातार मौके देती है। मगर मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें मजबूरी में प्लेयर्स को रिलीज करना पड़ा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा, जो पिछले 2 साल से आईपीएल में नहीं खेल पर रहे हैं और नवदीप सैनी, जिन्हे ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे खिलाड़ियों का रिलीज होना तय नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, ईशान किशन को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का टिकट

अश्विन – चहल भी होंगे रिलीज

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

रविचंद्र अश्विन अब काफी उम्रदराज हो चुके हैं। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मेगा ऑक्शन के दौरान युवा खिलाड़ियों की तरफ देखना चाहेगी। इसके अलावा रिटेंशन सम्बन्धी नियमों के चलते युजवेंद्र चहल भी रिलीज किए जा सकते हैं। साथ ही आबिद मुश्ताक़, कुलदीप सेन, आवेश खान, संदीप शर्मा, शुभम दुबे और कुनाल को भी रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है।

आईपीएल 2024 में ऐसी थी Rajasthan Royals की स्क्वाड –

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

संजू सैमसन, जोस बटलर (इंग्लैंड), ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौर, डोनोवन फेरेरा (दक्षिण अफ्रीका), टॉम कोहलर-कैडमोर (इंग्लैंड) शिम्रोन हेटमायर (वेस्टइंडीज), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज), शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, आबिद मुश्ताक, ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, एडम ज़म्पा (एयूएस), नंद्रे बर्गर (दक्षिण अफ्रीका), प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी या एबी डिविलियर्स? जानिए कौन है विराट कोहली का चहेता, जवाब सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

"